समृद्ध हिमाचल 2045 ऑनलाइन प्रश्नावली 26 अगस्त तक खुली – प्रदेशवासियों से सुझाव आमंत्रित

प्रदेश के सतत आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता के लिए एक 20 वर्षीय रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ पहल के तहत ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली का शुभारंभ 26 जुलाई 2025 को मुख्य सचिव द्वारा किया गया। यह प्रश्नावली 26 अगस्त 2025 तक आम जनता के लिए खुली रहेगी, जिसमें प्रदेश के भविष्य को आकार देने वाले सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

पहल का उद्देश्य

  • सतत आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर हिमाचल का विज़न तैयार करना

  • नीति निर्माण में नागरिकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना

  • दीर्घकालिक योजना के लिए सुझाव और नवाचार प्राप्त करना

कैसे करें भागीदारी

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि यह पहल सहभागी शासन की एक अहम कड़ी है।

  • प्रश्नावली हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है

  • नागरिक सीधे इस Google Form लिंक से भाग ले सकते हैं

  • आधिकारिक वेबसाइट: himachal.nic.in/samridhhimachal

जन-जागरूकता अभियान

जिला प्रशासन अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि कोई भी नागरिक इस अवसर से वंचित न रहे।

नागरिकों से अपील

राहुल कुमार ने कहा —

“आपके विचार, आपके सुझाव ही हिमाचल के सुनहरे भविष्य की नींव हैं। समय रहते प्रश्नावली भरकर अपनी राय दर्ज कराएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दें।”

Leave a Comment