ग्राम पंचायत समूर कलां में सोमवार को जिला स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत 1.80 करोड़ रुपये की विभिन्न जल संरक्षण परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में जल स्रोतों का पुनर्जीवन, तालाबों, कुओं और चेक डैमों का निर्माण व मरम्मत शामिल है।
विधायक ने कहा कि जल, जीवन और मिट्टी की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है और जलग्रहण संरचनाओं का संरक्षण, वर्षा जल संचयन और जल स्रोतों का पुनरुद्धार इस अभियान की प्राथमिकताएँ हैं। उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ क्षेत्र में 15 करोड़ की नई पेयजल योजना और 45 करोड़ की सिंचाई योजना की आधारशिला जल्द रखी जाएगी। गरीब परिवारों को राहत देते हुए सरकार ने आवास निर्माण राशि 1.50 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी है। महोत्सव के दौरान कुटलैहड़ क्षेत्र की 7 पंचायतों के 1600 लाभार्थियों को 1 करोड़ रुपये की टूल किटें वितरित की गईं, जिनमें सिलाई मशीनें, स्प्रे पंप, कृषि एवं उद्यानिकी उपकरण किट और पेपर प्लेट मशीनें शामिल थीं।
विधायक ने अशोक का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बीडीओ ऊना रमनबीर चौहान ने कहा कि जल संरक्षण में समुदाय की सहभागिता ही दीर्घकालिक समाधान है। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।