सिरमौर जिले में 13 अक्तूबर से चलेगा आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2025 फोक मीडिया विशेष जागरूकता अभियान – उपायुक्त प्रियंका वर्मा

उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के समन्वय से 13 अक्तूबर, 2025 से “आपदा न्यूनीकरण समर्थ–2025” फोक मीडिया विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला के सभी उपमंडलों के अन्तर्गत चयनित 48 स्थलों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से अनुमोदित 12 दलों द्वारा गीत–संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जन को सुरक्षित निर्माण प्रथाओं, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आपदा के दौरान सुरक्षा उपायों तथा आपदा से पूर्व तैयारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि 13 अक्तूबर अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि वैश्विक स्तर पर आपदा जोखिम को कम करने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जा सके। इस वर्ष की थीम है — “आपदाओं के लिए नहीं, बल्कि लचीलेपन के लिए धन जुटाएं”। उन्होंने बताया कि इस फोक मीडिया अभियान के तहत कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित होंगे


कार्यक्रम विवरण

उपमंडल शिलाई

  • 13 अक्तूबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट एवं द्राविल

  • 14 अक्तूबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई एवं टिंबी

उपमंडल कफोटा

  • 15 अक्तूबर: ग्राम पंचायत बोकाला पाब एवं कांडो चियोग

  • 16 अक्तूबर: ग्राम पंचायत सतौन एवं चांदनी

उपमंडल संगडाह

  • 13 अक्तूबर: ग्राम पंचायत भवाई एवं भंगायणी मंदिर

  • 14 अक्तूबर: ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा एवं गेहल

  • 15 अक्तूबर: नोहराधार एवं बोगधार

  • 16 अक्तूबर: ग्राम पंचायत भराड़ी एवं घंडूरी

  • 17 अक्तूबर: संगडाह बस स्टैंड, रजाना बाजार, ग्राम पंचायत लुधियानालाना पालर

  • 18 अक्तूबर: अंधेरी बाजार, बस स्टैंड चाढ़ना, बड़ग बाजार एवं बस स्टैंड गताधार

उपमंडल पांवटा साहिब

  • 17 अक्तूबर: जीएचएस बांगरण एवं जीएमएस सिरमौरी ताल

  • 18 अक्तूबर: जीएसएसएस भंगानी एवं बनौर

उपमंडल राजगढ़

  • 14 अक्तूबर: ग्राम पंचायत सानियो दीदग एवं दाहन

  • 15 अक्तूबर: ग्राम पंचायत डिंबर एवं शिलांजी

  • 15 अक्तूबर (पझौता उप-तहसील): ग्राम पंचायत माटल बखोग एवं जदोल टपरोली

  • 16 अक्तूबर: ग्राम पंचायत चंदोल एवं देवठी मझगांव

उपमंडल पच्छाद

  • 13 अक्तूबर: नारग बस स्टैंड एवं वासनी बाजार

  • 14 अक्तूबर: बस स्टैंड दाडो देवरिया एवं बडू साहिब कलगीधार ट्रस्ट

  • 14 अक्तूबर: नैना टिक्कर बाजार, बस स्टैंड बागथन

  • 15 अक्तूबर: नया बस स्टैंड सराहां एवं पुराना बस स्टैंड सराहां

उपमंडल नाहन

  • 13 अक्तूबर: पंचायत भवन नाहन एवं सैन की सेर

  • 14 अक्तूबर: पंचायत भवन ददाहु एवं खाला क्यार


इन फोक मीडिया कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षित निर्माण और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सामुदायिक क्षमता को सशक्त बनाना है।