जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विशेष जन जागरूकता अभियान “आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2025” के तहत आज सिरमौर जिला के विभिन्न उपमंडलों में गीत और नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम स्थल
यह जनजागरूकता कार्यक्रम उपमंडल कफोटा की ग्राम पंचायत बोकाला पाब व कांडो चियोग,
उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत डिंबर, शिलांजी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडोली व देवठी मझगांव,
उपमंडल पच्छाद के राजकीय महाविद्यालय सराहां,
तथा उपमंडल संगड़ाह की ग्राम पंचायत भराड़ी व बोगधार में आयोजित किए गए।
फोक मीडिया के माध्यम से संदेश
कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों व लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
नाटक में बताया गया कि गृह निर्माण करते समय नींव की जांच, दीवारों की मजबूती तथा भूकंपीय पट्टियों (Seismic Bands) का उपयोग अत्यंत आवश्यक है ताकि भूकंप या भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जीवनभर की पूंजी से बने घरों की रक्षा की जा सके।
जनजागरूकता संदेश
कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आपदा से पूर्व तैयारी, और आपदा के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आपदाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और उसे परिवार, बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ साझा करना चाहिए, ताकि किसी भी आपदा के समय जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।
 
					