समर्थ-2025 कार्यक्रम के तहत डंगार और लेहडी सरेल में आयोजित हुए आपदा जागरूकता कार्यक्रम

rakesh nandan

25/10/2025

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं समर्थ-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत आज उप-तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत डंगार और लेहडी सरेल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों की अध्यक्षता संबंधित ग्राम पंचायत प्रधानों ने की।


पटियाल म्यूजिकल ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जन-जागरूकता का प्रसार

सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित सांस्कृतिक दल पटियाल म्यूजिकल ग्रुप, डंगार (घुमारवीं) के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को भूकंप सुरक्षित भवन निर्माण के महत्व के बारे में जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि भवन चाहे आवासीय हों या गैर-आवासीय, उनका निर्माण भूकंपरोधी तकनीकों के अनुरूप किया जाना चाहिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।


भूकंपरोधी निर्माण के सुझाव

कलाकारों ने कहा कि भवन निर्माण से पहले अभियंता से परामर्श लेना आवश्यक है और निर्माण में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए — उत्तम सीमेंट मोर्टार का उपयोग, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड का निर्माण, ईंट की दीवारों का सुदृढ़ीकरण, नींव के निर्माण में आवश्यक तत्वों का सही अनुपात, इन सावधानियों से न केवल भवन मजबूत बनता है, बल्कि आपदा की स्थिति में क्षति को न्यूनतम किया जा सकता है।


समुदाय की सक्रिय भागीदारी

स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कलाकारों की प्रस्तुतियों के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधी ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण की समझ को मजबूत करना था।