समर्थ-2025 अभियान के तहत कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी आपदा जागरूकता

rakesh nandan

16/10/2025

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में चल रहे “समर्थ-2025” अभियान के तहत प्रदेशभर में लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नैमेतिक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से आम जनता को आपदा के समय किए जाने वाले राहत एवं बचाव उपायों की जानकारी दी जा रही है।


कुपवी और चिड़गांव में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम

जागरूकता अभियान की इस श्रृंखला में आज भगवती सांस्कृतिक मंडल चौपाल के कलाकारों ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुपवी एवं राजकीय मॉडर्न स्कूल कुपवी में प्रस्तुति दी। वहीं, शिव रंजनी सांस्कृतिक दल बलग के कलाकारों ने चिड़गांव बस अड्डा और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चिड़गांव में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। कलाकारों ने भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और आगजनी जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया और बताया कि इन आपदाओं से निपटने के लिए समय पर तैयारी और सही कदम उठाना कितना आवश्यक है।


प्रचार सामग्री भी वितरित की गई

कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री भी वितरित की गई, ताकि वे आपदा प्रबंधन के महत्व को बेहतर ढंग से समझ सकें और जागरूकता को आगे बढ़ा सकें।


अधिकारी और स्थानीय लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी चिड़गांव हिमानी शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य निहाल ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुपवी की प्रधानाचार्य सुमित्रा चौहान, प्राथमिक पाठशाला कुपवी के ध्यान सिंह चौहान, बस अड्डा चिड़गांव के प्रभारी भाग चंद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।