समर्थ-2025 अभियान के तहत पनोह और मल्यावर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

rakesh nandan

15/10/2025

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से चलाए जा रहे समर्थ-2025 अभियान के अंतर्गत आज पनोह और मल्यावर पंचायतों में फोक मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ग्राम पंचायत मल्यावर के गांव भटोली में कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सदस्य जीतराम ने की, जबकि पनोह स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने की।


फोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जानकारी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से, सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित अमर ज्योति समाज कल्याण सांस्कृतिक कला मंच, घुमारवीं के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और प्रबंधन की जानकारी दी।

कलाकारों ने बताया कि आपदा की स्थिति में सतर्कता और त्वरित निर्णय जीवन रक्षा में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
उन्होंने भूस्खलन के दौरान सुरक्षित व्यवहार पर जोर देते हुए कहा —

  • वाहन चलाते समय सड़कों की दरारों, कीचड़ और गिरते पत्थरों से सावधान रहें।

  • नदियों के किनारों या कमजोर पुलों से गुजरने से बचें।

  • घर में हों तो मजबूत वस्तु के नीचे आश्रय लें।

  • घर के बाहर हों तो ऊँचे और सुरक्षित स्थान पर जाएं।


बाढ़ की स्थिति में अपनाएं सावधानी

गीत-संगीत के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि —

  • आवश्यक वस्तुएं और प्राथमिक उपचार किट तैयार रखें।

  • जरूरत पड़ने पर घर खाली करने के लिए तत्पर रहें।

  • बाढ़ के पानी में उतरने या उसे पार करने का प्रयास न करें।

कलाकारों ने संदेश दिया कि “आपदा से पहले सावधानी, आपदा के दौरान संयम और आपदा के बाद सहायता” ही एक जागरूक समाज की पहचान है।


बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

ग्राम पंचायत मल्यावर के गांव भटोली में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 लोगों ने भाग लिया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह में लगभग 250 विद्यार्थी और अध्यापक इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दोनों कार्यक्रमों में लोगों ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की।