सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ई-कल्याण मोबाइल एप के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डिजिटल सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति एक से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ न उठा सके।
जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने बताया कि बिलासपुर जिले में कुल 49,179 पेंशनधारी वृद्धावस्था, विधवा/परित्यक्ता, विकलांग, कुष्ठ रोगी, ट्रांसजेंडर समेत विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। सभी का सत्यापन 31 अगस्त 2025 तक पूरा करना अनिवार्य है।
सत्यापन प्रक्रिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित की जा रही है। इस दौरान लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र और बैंक या डाकघर खाता नंबर प्रस्तुत करना होगा, जिससे आधार कार्ड को पेंशन खाते से लिंक किया जा सके।
अधिकारियों ने सभी पेंशनधारियों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराकर इस सत्यापन अभियान में सक्रिय सहयोग दें। इससे भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा।