सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को लेकर बिलासपुर में धारा 163 लागू

rakesh nandan

17/01/2026

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी, 2026 को उपमंडल सदर बिलासपुर में किया जा रहा है। यह परीक्षा उपमंडल के दो परीक्षा केंद्रों—डी.ए.वी. वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल, ए.सी.सी कॉलोनी तथा डी.ए.वी. स्कूल चन्गर सेक्टर—में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सदर डॉ. राजदीप सिंह ने भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आवश्यक प्रतिबंध लागू किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी प्रकार की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनीतिक गतिविधियां, जुलूस, रैलियां, नारेबाजी एवं धरना-प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के समीप लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि ध्वनि प्रदूषण से परीक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा दिवस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य, टेंट या मंच लगाने अथवा हटाने की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास हथियार, लाठी, गोला-बारूद, तलवार या अन्य घातक वस्तुएं लेकर चलना सख्ती से वर्जित रहेगा, जिससे किसी भी प्रकार की सुरक्षा जोखिम को रोका जा सके। प्रशासन ने अभ्यर्थियों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों से इन आदेशों का पालन करने का आग्रह किया है, ताकि परीक्षा निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।