भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सचिन शर्मा ने वीरवार को शिमला के अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वह अंब में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार संभालने के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि कोई भी योग्य और पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके साथ ही आमजन की शिकायतों का त्वरित निपटारा भी उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
उन्होंने बताया कि 21 और 22 जनवरी को एंटी चिट्टा अभियान के तहत आयोजित की जा रही ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिमला को चिट्टा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में प्रभावी रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा और प्रदेश सरकार के चिट्टा मुक्त संकल्प को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ महिलाएं हैं और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए नवाचारों को भी लागू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी पंचायतों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं फील्ड स्टाफ से अपील की कि निर्धारित समय-सीमा में लंबित कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
परिचय:
हरियाणा के झज्जर जिला से संबंध रखने वाले सचिन शर्मा वर्ष 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 233वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने गुरुग्राम से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया और निजी क्षेत्र में कार्य करने के बाद प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए।