आरसेटी हमीरपुर का महिला प्रशिक्षण शिविर संपन्न

rakesh nandan

29/11/2025

मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित कौशल प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में 34 महिलाओं को आचार, पापड़, मसाला पाउडर एवं अन्य घरेलू उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के मुख्य अभियंता पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं घर पर ही छोटे–बड़े उद्यम स्थापित कर सकती हैं, जिससे न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बैंक भी ऐसे उद्यमों को सहयोग और ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं।

इससे पहले संस्थान के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा आरसेटी की गतिविधियों, प्रशिक्षकों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता वतन सिंह, शिविर मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा, पूनम परमार, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जी.सी. भट्टी, फैकल्टी सदस्य संजय हरनोट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।