आरसेटी ने 27 महिलाओं को दिया जूट उत्पाद प्रशिक्षण

rakesh nandan

30/12/2025

मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 27 महिलाओं को जूट से विभिन्न उत्पाद तैयार करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए पंजाब नेशनल बैंक सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरसेटी द्वारा अल्प अवधि के व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जाते हैं। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण के उपरांत स्वयं का उद्यम आरंभ कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि स्वयं का कार्य शुरू कर महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन सकती हैं, बल्कि अपने परिवार की आय में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, पेंशन एवं बीमा से जुड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों एवं प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया तथा संस्थान की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर शिविर के मूल्यांकनकर्ता रविंद्र शर्मा एवं हरबंस लाल, फैकल्टी सदस्य विनय चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।