मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 33 महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपने घर से ही स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि यदि महिलाओं को उद्यम आरंभ करने के लिए बैंक ऋण की आवश्यकता होगी, तो आरसेटी इस प्रक्रिया में भी पूर्ण सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्यम चलाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं। इसके लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के मूल्यांकनकर्ता रविंद्र शर्मा और मुकेश कुमार, आरसेटी के फैकल्टी सदस्य संजय हरनोट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
