महिलाओं के लिए जूट प्रशिक्षण शिविर संपन्न

rakesh nandan

15/12/2025

मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), हमीरपुर द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जूट के उत्पाद तैयार करने हेतु 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 22 महिलाओं ने जूट से विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शिविर के समापन अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना, शिविर मूल्यांकनकर्ता रणजीत कलोत्रा एवं हरबंस लाल, फैकल्टी सदस्य संजय हरनोट तथा अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी महिलाओं को उद्यमिता, स्वरोजगार और बैंकिंग सुविधाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। वक्ताओं ने महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद स्वयं का उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

इसी क्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आरंभ किए गए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत मंगलवार को बड़सर उपमंडल के गांव रैली जजरी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बैंकों के निष्क्रिय खातों में वर्षों से पड़ी धनराशि को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस जागरूकता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।