आरसेटी हमीरपुर द्वारा बलोह में महिलाओं के लिए फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर शुरू

rakesh nandan

17/11/2025

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) हमीरपुर द्वारा तहसील बमसन की ग्राम पंचायत बलोह में स्थानीय महिलाओं के लिए फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ संस्थान के निदेशक अजय कतना और पंचायत प्रधान लता देवी ने किया।

अजय कतना ने सभी प्रतिभागी महिलाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाएं स्वयं का फास्ट फूड व्यवसाय शुरू करने में सक्षम होंगी। उन्होंने बताया कि आरसेटी महिलाओं को न केवल प्रशिक्षण प्रदान करेगा बल्कि उद्यम शुरू करने में आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग भी उपलब्ध करवाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं को—

  • भोजन,

  • वर्दी,

  • प्रशिक्षण सामग्री,

  • स्टेशनरी
    पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सदस्य विनय चौहान, संगीता, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सकें।