मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब नाहन का सेवा भाव, मरीजों को फल वितरण

rakesh nandan

14/01/2026

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रोटरी क्लब नाहन द्वारा डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन में उपचाराधीन रोगियों के लिए फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह सेवा गतिविधि मानवता, करुणा और सामाजिक सरोकार की भावना को सशक्त रूप से दर्शाती है। इस अवसर पर कुल 120 फल पैकेट रोगियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, संयुक्त निदेशक कपिल तोमर तथा डॉ. रेणु की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सेवा कार्यक्रम में रोटरी क्लब नाहन के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिनमें अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव भविष्य गौतम, सुरेश शर्मा, अशोक सिकंद, रूपेश गढ़ एवं रमन चुघ प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रोटरी क्लब नाहन द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।

वहीं अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि रोटरी क्लब नाहन समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए स्वास्थ्य और मानवीय सेवा से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा। मकर संक्रांति जैसे पावन अवसर पर रोगियों के साथ सेवा और संवेदना साझा करना क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।