रोटरी क्लब नाहन ने 15 लाभार्थियों को दिए कृत्रिम अंग

rakesh nandan

12/12/2025

रोटरी क्लब नाहन द्वारा आज रॉयल पैलेस नाहन में कृत्रिम अंग वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 15 जरूरतमंद लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। समाजसेवा और मानवीयता के इस प्रयास ने न केवल लाभार्थियों के जीवन में नई उम्मीद जगाई, बल्कि पूरे क्षेत्र में सेवा, सहयोग और संवेदना का एक मजबूत संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर श्रीमती प्रियंका वर्मा (IAS) रहीं। उनके साथ एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, रोटरी क्लब नाहन के प्रधान मनीष जैन, महारानी रसीका प्रकाश, कुमारी दिव्या प्रकाश, रोटरी क्लब के सदस्य तथा डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही।


DC प्रियंका वर्मा (IAS) ने कहा—‘यह कदम सामाजिक समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण’

उपायुक्त श्रीमती प्रियंका वर्मा (IAS) ने शिविर में लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा—“कृत्रिम अंग किसी व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा, नई स्वतंत्रता और नई दिशा लेकर आते हैं। रोटरी क्लब की यह पहल सामाजिक समावेशन और मानवता की सच्ची मिसाल है।” उन्होंने रोटरी क्लब को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।


महारानी रसीका प्रकाश ने की पहल की सराहना

मुख्य अतिथियों में शामिल महरानी रसीका प्रकाश ने रोटरी क्लब के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा—“ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम हैं। कृत्रिम अंग पाकर कई ज़िंदगियों में आत्मविश्वास और सम्मान लौटता है, जो अत्यंत प्रेरणादायक है।”


समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की पहल—रोटरी की प्रतिबद्धता

रोटरी क्लब नाहन के प्रधान मनीष जैन ने बताया कि क्लब लगातार सामाजिक कर्तव्य निभाने और जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि—“हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। आज वितरित किए गए कृत्रिम अंग इन 15 लाभार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएँगे।” उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब भविष्य में और बड़े पैमाने पर ऐसे शिविर आयोजित करेगा, जिसमें अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहायता मिल सके।


कई प्रतिष्ठित लोग शिविर में रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भविष्य गौतम, सूरज वालिया, राजेंद्र बंसल, सुनील शर्मा, कीर्ति अग्रवाल, डॉक्टर्स की विशेषज्ञ टीम और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर शिविर को सफल बनाया। शिविर में आए सभी अतिथियों ने लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया और क्लब के प्रयास की सराहना की।


लाभार्थियों ने व्यक्त किया आभार—‘हमें मिला नया जीवन’

कृत्रिम अंग प्राप्त करने वाले लाभार्थियों— इरफान अली, अभिषेक, मामराज, विनोद कुमार, जसवंत सिंह, बलवीर सिंह, सोमदत्त, नीलम देवी, अमित चौहान, प्रमोद प्रकाश सहित सभी ने रोटरी क्लब नाहन का आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि कृत्रिम अंग मिलने से उन्हें न केवल अपने दैनिक कार्यों को करने में सुविधा होगी, बल्कि जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।


रोटरी क्लब ने सेवा कार्य को लगातार जारी रखने का दिया आश्वासन

रोटरी क्लब नाहन ने घोषणा की कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांगजनों के लिए आने वाले समय में और भी बड़े सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्लब ने कहा कि—“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए। रोटरी समाज के सहयोग से इस मिशन को आगे बढ़ाता रहेगा।”