शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विकेश पनाटू मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र के ढाडी पहुंचे, जहाँ उन्होंने नवयुवक मण्डल ढाडी द्वारा आयोजित “विकेश पनाटू मेमोरियल” वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।


खेलों से दूर रहते हैं युवा नशे से

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्थानीय नवयुवक मण्डल को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में जब युवा पीढ़ी नशे और अन्य दुर्व्यसनों की ओर आकर्षित हो रही है, ऐसे में खेल आयोजन युवाओं को सही दिशा देने का माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं, बल्कि व्यक्ति नशे और असामाजिक गतिविधियों से भी दूर रहता है।


प्रदेश में खेलों को लेकर गंभीर सरकार

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार खेलों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।

  • प्रदेश में वर्तमान में 9 खेल छात्रावास कार्यरत हैं।

  • इनमें से ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) खेल छात्रावास सबसे बड़ा है।

  • यह छात्रावास 1987 में स्थापित हुआ था और यहां वॉलीबाल, कबड्डी और बैडमिंटन के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।

  • वर्तमान में वॉलीबाल और कबड्डी में 20-20 सीटें, जबकि बैडमिंटन में 15 सीटों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


शुराचली क्षेत्र से अटूट नाता

रोहित ठाकुर ने कहा कि शुराचली क्षेत्र उनका भावनात्मक और पारिवारिक रूप से जुड़ा हुआ इलाका है।
उन्होंने बताया कि विपरीत आर्थिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद सरकार ने पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया है, और शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है।

  • यहाँ सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य संस्थान और शिक्षण संस्थान बन रहे हैं।

  • सावड़ा–मांदल–झगटान सड़क की मेटलिंग और टारिंग कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

  • कई नई सड़कों का निर्माण और पासिंग भी की जा चुकी है।


संस्कृति और भाषा से जुड़ाव आवश्यक

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लोकसंस्कृति और बोलियां हमारी पहचान हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हर शनिवार को स्कूलों में अपनी बोली में संवाद किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहे।


घोषणाएं

शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअरकोटि के छात्रों को उनकी प्रस्तुति के लिए ₹2,500 प्रति छात्र देने की घोषणा की।
इसके अलावा स्थानीय युवक मण्डल को ₹50,000 की धनराशि देने की भी घोषणा की।


कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस अवसर पर

  • ज़िला परिषद सदस्य एवं डिप्टी एडवोकेट जनरल कौशल मुंगटा,

  • पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता,

  • जुब्बल-कोटखाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा,

  • स्थानीय पंचायतों के प्रधान व जनप्रतिनिधि,

  • उपमंडलाधिकारी (ना०) जुब्बल गुरमीत नेगी,

  • एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान,
    तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।