शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 से 17 नवंबर तक जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू व चौपाल के प्रवास पर रहेंगे

rakesh nandan

17/11/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 नवंबर से 17 नवंबर, 2025 तक जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू तथा चौपाल विधानसभा क्षेत्रों के विस्तृत प्रवास पर रहेंगे। उनके कार्यक्रमों में विकास कार्यों का निरीक्षण, उद्घाटन, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और जनसमस्याओं का निपटारा प्रमुख रूप से शामिल है।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 14 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे रोहित ठाकुर तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ जुब्बल-कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

15 नवंबर को प्रातः 10 बजे वह झड़ग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद झड़ग पंचायत भवन और सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वह आगामी शांत महायज्ञ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

16 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे शिक्षा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खद्दर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनसुनवाई में लोगों की शिकायतें दर्ज करेंगे।

अपने प्रवास के अंतिम दिन 17 नवंबर को रोहित ठाकुर प्रातः 10:30 बजे पुडग में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत धंदरोटी नाला से कैमली गांव तक संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात करेंगे।

यह दौरा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं सामुदायिक विकास से जुड़े कार्यों को गति देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।