शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई उपमंडल के उबादेश क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उनके दौरे का मुख्य आकर्षण 1.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बघाल के नए भवन का शुभारंभ रहा। मंत्री ने कहा कि आधुनिक स्कूल भवन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण तैयार होगा और बच्चों को घर के समीप ही सुदृढ़ सुविधाएँ मिलेंगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए रोहित ठाकुर ने उबादेश क्षेत्र से अपने पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख किया और कहा कि जनता का निरंतर सहयोग ही उन्हें विकास कार्यों के लिए प्रेरित करता रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़कों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है—पिछले तीन वर्षों में 19 सड़कें स्वीकृत हुईं, जिनमें 4 सड़कें क्यारवी पंचायत की हैं, जबकि दो नई सड़कें भी सप्ताह भर में स्वीकृत की जाएंगी। मंत्री ने मातलू–सराह–बघाल सड़क के 2.57 करोड़ के उन्नयन, 4.76 करोड़ की मेलठ–कुइनल–कलबोग सड़क और 6.73 करोड़ की बनाड़ीगार–सुंदरनगर सड़क के प्रस्तावों पर प्रगति की जानकारी दी। लोअर चौगन–लोअर गिलाह सड़क को एक माह में स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। बाघी में पशु औषधालय का नया भवन बन रहा है, कलबोग में 2.55 करोड़ का स्कूल भवन 50% पूरा है और चमेन में अग्निशमन केंद्र का निर्माण तेज गति से चल रहा है।
दौरे के दौरान मंत्री ने भूस्खलन से प्रभावित क्यारवी–रियोघाटी सड़क का निरीक्षण कर इसकी शीघ्र बहाली के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मकराड़ा–मंगलोटी–क्यारवी में 48 लाख रुपये की पेयजल योजना जनता को समर्पित की, जिससे ग्रामीणों को नियमित और स्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, स्कूल स्टाफ, महिला मंडल, युवक मंडल और अधिकारी उपस्थित रहे।
