शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 29 अक्तूबर 2025 को सिरमौर प्रवास पर

rakesh nandan

25/10/2025

सूचना एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 29 अक्तूबर, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम का समय व स्थान: प्रातः 10:30 बजे, ग्राम पंचायत डिम्बर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनोग में शिक्षा मंत्री द्वारा नव-निर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण किया जाएगा। उसी अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में सामिल होंगे। लोकार्पण और पुरस्कार वितरण के पश्चात शिक्षा मंत्री जन समस्याएँ सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। सरकार का उद्देश्य स्थानीय शिक्षा संरचना को सुदृढ़ बनाकर विद्यार्थी-हित में तथा क्षेत्रीय विकास के लिए ठोस कदम उठाना है।


स्थानीय सहभागिता

कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षण संस्थान, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, शिक्षक तथा क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। आयोजन की समस्त व्यवस्थाएँ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाएँगी।