शिक्षा मंत्री ने किया सरैन स्कूल भवन का लोकार्पण

rakesh nandan

15/12/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरैन में लगभग 6 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन के नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने चौपाल और सिरमौर के आराध्य देवता बिजट महाराज के मंदिर में शीश नवाया और क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सरैन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय भवन के निर्माण से सरैन तथा आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।

रोहित ठाकुर ने कहा कि चौपाल क्षेत्र से उनका भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव है। ऐतिहासिक दृष्टि से चौपाल और जुब्बल के बीच पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध रहे हैं, जो आज भी जीवंत हैं। उन्होंने कहा कि देवता बिजट और देवता शिरगुल को जुब्बल क्षेत्र में भी श्रद्धा के साथ पूजा जाता है, जिससे इस क्षेत्र का आध्यात्मिक महत्व और बढ़ जाता है। शिक्षा मंत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसमें से 4 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष में जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। हजारों शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं और नए विद्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश की शिक्षा रैंकिंग 21वें स्थान से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंची है। रोहित ठाकुर ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, ओपीएस बहाली, महिला सम्मान निधि, रोजगार सृजन, आपदा राहत, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय परिवर्तन, प्रगति और पारदर्शी शासन का होगा।