नावर में 65 लाख के पंचायत भवन का लोकार्पण: रोहित ठाकुर

rakesh nandan

15/01/2026

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज अपने नावर क्षेत्र के प्रवास के दौरान पुजारली-4 में 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत/सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भवन निर्धारित समय-सीमा से भी कम समय में पूरा किया गया है, जो एक सराहनीय उपलब्धि है। शिक्षा मंत्री ने इस कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों एवं निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों के निष्पादन में सरलता आएगी और आम लोगों को विभिन्न प्रशासनिक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

इससे पूर्व रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र के आराध्य देवता रूद्र देवता मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि नावर उनकी विधानसभा का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस क्षेत्र से उनका पारिवारिक जुड़ाव भी है, जिसके चलते यहां के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। विकास कार्यों की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नावर क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 127 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़क एवं भवन निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा 20 करोड़ रुपये भवन निर्माण पर व्यय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमंडल टिक्कर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी योजना के तहत पुजारली पंचायत में कोटी से जगटेली सड़क के लिए 11 करोड़ 60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि मेहंदली से सियाओ कैंची मार्ग का निर्माण 11 करोड़ रुपये की लागत से जारी है। पिछले तीन वर्षों में उपमंडल टिक्कर में 45 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है। रोहित ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग के अंतर्गत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 125 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं, जिनमें से 9 करोड़ रुपये नावर क्षेत्र में व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त नावर के लिए 40 ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 15 स्थापित किए जा चुके हैं।

जल शक्ति विभाग के तहत नावर क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अन्य योजनाएं प्रगति पर हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली-4 का भवन 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन है, जबकि पशु औषधालय भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 25 बड़े भवनों का लोकार्पण किया गया है, जिनमें स्कूल भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी आजीविका केंद्र जुब्बल तथा विकास भवन कोटखाई शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पंचायत प्रधान लाजवन्ती, उप-प्रधान चुनी लाल, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, बीडीओ देवी दयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।