शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस: रोहित ठाकुर

rakesh nandan

02/01/2026

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को उपमंडल जुब्बल में दो महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जुब्बल के समीप डकैड़ में निर्माणाधीन राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह संस्थान जुब्बल क्षेत्र के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र सिद्ध होगा, जहां भविष्य में प्रदेश व देशभर से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इससे शिक्षा का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि इस संस्थान के निर्माण पर लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत आ रही है और इसका निर्माण हिमुडा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर में 1 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से एक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा (बटाड़गलू) का लोकार्पण किया जा चुका है। ग्राम पंचायत पराली के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि पराली पंचायत में सड़कों और भवनों सहित सर्वांगीण विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खड़ापत्थर–पटसारी सड़क का उन्नयन कार्य 17.16 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। वहीं खड़ापत्थर–गिरी गंगा सड़क को 6.46 करोड़ रुपये की लागत से पक्का किया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मडांन संपर्क मार्ग के लिए 2.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और शीघ्र ही औपचारिकताएं पूरी कर कार्य आरंभ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने नववर्ष 2026 के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष हिमाचल के लिए सुखमय और विकास से भरपूर हो। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद प्रदेश ने मजबूत विकास यात्रा तय की है और आने वाले समय में और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।