शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 17 व 19 दिसंबर, 2025 को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने बताया कि 17 दिसंबर को शिक्षा मंत्री प्रातः 10:30 बजे ग्राम पंचायत बधाल के सरहाना स्थित सामुदायिक केंद्र के अतिरिक्त आवास का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और क्षेत्र की जनता की शिकायतें सुनेंगे। दोपहर 12:30 बजे शिक्षा मंत्री जुब्बल के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे।
19 दिसंबर को शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत थरोला में कठांडली नाले से धलोना, थरोला, बलोग, चडका व आसपास के क्षेत्रों तक निर्मित उठाऊ जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह थरोला में नवनिर्मित पौध संरक्षण केंद्र भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री थरोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनेंगे।