शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत खड़ापत्थर में रोगी कल्याण समिति जुब्बल के सदस्यों के साथ बैठक कर नागरिक चिकित्सालय जुब्बल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और चल रही गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय आनंद, डॉ. सुनीश चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में डॉ. सुनीश चौहान ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की प्रस्तावित योजनाओं पर जानकारी दी। अस्पताल के आवश्यक उपकरणों, मशीनों की मौजूदा स्थिति तथा उन्हें बढ़ाने की आवश्यकता पर भी गंभीरता से चर्चा की गई।
जुब्बल में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है: शिक्षा मंत्री
रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने रोगी कल्याण समिति द्वारा अर्जित फंड के संतुलित और विवेकपूर्ण उपयोग के निर्देश दिए ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
ECG व RVG मशीनों की खरीद को मंजूरी – एक्स-रे मशीन दुरुस्त करने के निर्देश
बैठक में शिक्षा मंत्री ने नागरिक चिकित्सालय के लिए नई ECG और RVG मशीनों की खरीद को मंजूरी प्रदान की।
साथ ही उन्होंने खराब एक्स-रे मशीन को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
सर्दियों के मौसम को देखते हुए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि:
मरीजों के लिए बिजली हीटर, कंबल, और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
अस्पताल की पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि मरीजों और परिजनों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
आपदा उपरांत क्षतिग्रस्त सड़कों और भवनों के पुनर्निर्माण को प्राथमिकता
इसके बाद मंत्री ने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि:
आपदा उपरांत क्षतिग्रस्त सड़कों और भवनों के मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जाए।
आगामी सर्दियों में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समयबद्ध रूप से कार्य सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में एसडीएम जुब्बल/कोटखाई गुरमीत नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रमोद उप्रेती, तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।