शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल कोटखाई के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने ₹2 करोड़ 32 लाख की लागत से बने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस नए भवन से विभागीय कार्यप्रणाली और अधिक सुव्यवस्थित एवं प्रभावी होगी तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
जुब्बल-नावर-कोटखाई में रिकॉर्ड विकास कार्य – रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, शिक्षा, विद्युत और भवन निर्माण सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
उन्होंने बताया कि—
पिछले तीन वर्षों में शिक्षा प्रणाली का व्यापक सशक्तिकरण हुआ है
प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है
कोटखाई में सब-जज कोर्ट की स्वीकृति: न्याय की बेहतर उपलब्धता
रोहित ठाकुर ने कहा कि कल्याणकारी राज्य की प्राथमिकता जनता को न्याय दिलाना होती है।
कोटखाई में स्वीकृत सब-जज कोर्ट से दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और न्याय तक पहुंच सुगम होगी।
पीएमजीएसवाई में 300 करोड़ की स्वीकृति, 148 नई सड़कें पास
उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार में इस क्षेत्र को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक भी सड़क नहीं मिली,
जबकि वर्तमान सरकार में—
पीएमजीएसवाई के तहत 300 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए
148 नई सड़कों को पास किया जा चुका है
उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
कोटखाई में जल्द बनेगा ट्रॉमा सेंटर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोटखाई में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।
वर्तमान में 7 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं
शीघ्र ही कोटखाई में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू होगा
केंद्रीय विद्यालय के लिए 30 बीघा भूमि का निरीक्षण
रोहित ठाकुर ने कोटखाई में बनने वाले केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित कुफ़्टू फॉर्म (पुड़ग पंचायत) की भूमि का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने बताया कि—
भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अनुमान के अनुसार 40 करोड़ रुपये से अधिक बजट
विद्यालय के निर्माण से स्थानीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और क्षेत्र को रोजगार के अवसर मिलेंगे
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षक भर्ती, विदेशी भ्रमण कार्यक्रम, अंग्रेजी माध्यम शिक्षा एवं पौष्टिक आहार योजना जैसे कई सुधारक कदमों से शिक्षा को आधुनिक बना रही है।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजली चौहान, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र चौहान, चेयरमैन गुमान सिंह, एलएमबी बैंक निदेशक देवेंद्र नेगी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, एसडीएम कोटखाई गुरमीत नेगी, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।