शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उपमंडल जुब्बल की ग्राम पंचायत झड़ग में 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और 18 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने दोनों भवनों को ग्रामीणों को समर्पित करते हुए झड़ग पंचायत के निवासियों को शुभकामनाएं दीं।
मंत्री ने कहा कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने और जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। नए पंचायत भवन से पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में गति आएगी, जबकि सामुदायिक भवन ग्रामीणों के सामाजिक आयोजनों को सुविधा प्रदान करेगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण
रोहित ठाकुर ने झड़ग में 1.87 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे, जिनमें झड़ग का पीएचसी भी शामिल है।
उन्होंने अधिकारियों और निर्माण से जुड़े कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
4–6 दिसंबर को होने वाले शांत महायज्ञ की तैयारियों की बैठक
शिक्षा मंत्री ने झड़ग में 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले शांत महायज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने जानकारी दी कि यह महायज्ञ 54 वर्षों बाद देवता नागेश्वर के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। बुशहर क्षेत्र के पाँच पंचायतों के ग्रामीण देवता नागेश्वर की पूजा करते हैं, और इस महायज्ञ में हजारों लोगों के आने की संभावना है।
देवता कमेटी के अनुसार, इस आयोजन में लगभग 20 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है।
इसको देखते हुए मंत्री ने पुलिस, चिकित्सा, विद्युत, जल शक्ति, लोक निर्माण, अग्निशमन सहित सभी विभागों को व्यवस्थाएँ सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, जल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए कहा कि सभी विभाग समय पर अपनी तैयारी पूरी कर लें ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की, ताकि शांत महायज्ञ सफल और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झड़ग के प्रधान अशोक सारटा, बीडीसी सदस्य मनोज, ग्राम पंचायत काईना के प्रधान रुपिंदर ढालटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, नायब तहसीलदार जुब्बल, बीडीओ जुब्बल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।