शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 06, 08 और 10 दिसंबर, 2025 को जुब्बल-कोटखाई तथा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है। उनके इस तीन दिवसीय दौरे में कई विकासात्मक कार्यक्रम, उद्घाटन, भूमि पूजन और जनसमस्याओं की सुनवाई शामिल है।
📅 06 दिसंबर 2025
शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे गिलटाडी में आयोजित श्री गुड़ारु महाराज के पालकी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। स्थानीय धार्मिक परंपराओं से जुड़े इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की संभावना है।
📅 08 दिसंबर 2025
इस दिन रोहित ठाकुर सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत चौगन कुल्टी के चौगन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जनता की समस्याएं सुनेंगे।
इसके बाद:
11 बजे क्यारवी में मखराडा–क्यारवी गांव के लिए नियमित और विश्वसनीय वैकल्पिक जल आपूर्ति योजना जनता को समर्पित करेंगे।
बाघल में राजकीय उच्च विद्यालय बाघल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।
इसके उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर स्थानीय मुद्दों और जनशिकायतों पर चर्चा करेंगे।
📅 10 दिसंबर 2025
शिक्षा मंत्री सुबह 10:30 बजे टिक्कर में विधायक प्राथमिकता के तहत तुनाधार–शहीद नथूराम देवरीघाट सड़क के शेष कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
इसके बाद:
पाठशाला कशैनी (ब्लॉक टिक्कर) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।
क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से मिलकर जनसमस्याओं को सुनेंगे और समाधान के निर्देश देंगे।
रोहित ठाकुर का यह दौरा क्षेत्र में शिक्षा, आधारभूत ढांचे और पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।