मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रांगण में जिला स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, वनमित्र व एनसीसी की टुकड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।
शहीदों को श्रद्धांजलि और वीरों का स्मरण
समारोह से पूर्व शिक्षा मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और राष्ट्रनिर्माताओं को याद करने का है जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर किया।
शिक्षा क्षेत्र में बड़े कदम
रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 6,000 पद शिक्षण संस्थानों में भरे गए, जिनमें 4,000 पद बैच आधार पर, 484 सहायक प्रोफेसर और 685 पीजीटी के पद शामिल हैं। 3,100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है और 937 टीजीटी पदों की भर्ती भी शुरू हो चुकी है।
राष्ट्रीय रैंकिंग में हिमाचल की छलांग
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनएएस 2025 सर्वेक्षण के अनुसार हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग 21वें से बढ़कर 5वें स्थान पर आ गई है। असर रिपोर्ट 2025 में भी हिमाचल के बच्चों का पढ़ाई स्तर देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है।
आधुनिक शिक्षा और नई पहल
सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम लागू किया, विद्यालय क्लस्टर बनाए, एकीकृत स्कूली शिक्षा निदेशालय स्थापित किया और हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल शुरू किए। एआई, डेटा साइंस व बागवानी जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम भी जोड़े गए।
किसानों, बागवानों और स्वास्थ्य पर फोकस
सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए मक्की के लिए 40 रुपये, गेहूं के लिए 60 रुपये और कच्ची हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलो एमएसपी तय किया। दूध खरीद पर भी समर्थन मूल्य (गाय 51 रुपये, भैंस 61 रुपये) दिया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, हरियाणवी लोकनृत्य, भांगड़ा, बिलासपुरी लोकनृत्य और पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया।