सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव का आयोजन

rakesh nandan

05/01/2026

हिमाचल प्रदेश परिवहन निदेशालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा–फिल्म महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लघु फिल्मों एवं वीडियो के माध्यम से आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अधिकतम 5 मिनट की सड़क सुरक्षा आधारित लघु फिल्म बनाकर 15 फरवरी 2026 तक प्रविष्टि भेज सकता है।

प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन गूगल फॉर्म, विभागीय ई-मेल अथवा परिवहन निदेशालय, शिमला में ऑफलाइन जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न आयु वर्गों में 25 हजार रुपये तक के पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।