अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला-2025 के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से 25 अक्तूबर को नाहन में

अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। ऑडिशन 25 अक्तूबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 10:30 बजे एसएफडीए सभागार, नाहन में आयोजित किया जाएगा।


‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के कलाकारों का होगा चयन

ऑडिशन में सिरमौर जिला सहित अन्य जिलों के ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के कलाकार भाग ले सकेंगे। चयनित कलाकारों को 31 अक्तूबर से 5 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में संपन्न होंगे।


पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक कलाकारों को 25 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे निर्धारित स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक है। कलाकारों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। जो कलाकार पहले से आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर के ईमेल dlosirmaur@gmail.com पर या कार्यालय में 24 अक्तूबर 2025 तक जमा कर सकते हैं। चयनित कलाकारों को उनकी प्रस्तुति की तिथि से एक दिन पूर्व दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा।


आवास और यात्रा व्यवस्था

ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों को आने-जाने और ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। सांस्कृतिक समिति ने बताया कि आयोजन के दौरान चयनित कलाकारों को मंच पर अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने का पूरा अवसर मिलेगा।


‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी के कलाकारों का चयन रिकॉर्ड और अनुभव के आधार पर

‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदन, पूर्व प्रदर्शन रिकॉर्ड और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।


☎️ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

अधिक जानकारी के लिए कलाकार दूरभाष नंबर 01702-223115 पर संपर्क कर सकते हैं।