उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना ददाहु के मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों की सूची महाप्रबंधक, रेणुका जी बांध परियोजना से प्राप्त हो गई है। इस सूची में ग्राम पंचायत ददाहु, पनार, दीद बगड़, कोटला मोलर और रजाना के कुल 160 परिवार शामिल किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की विस्तृत सूचियां उपायुक्त सिरमौर की आधिकारिक वेबसाइट hpsirmaur.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, ये सूचियां संबंधित पटवार वृतों और पंचायत कार्यालयों में भी अवलोकन हेतु रखी गई हैं।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी भूमि या आवास इस परियोजना के लिए अधिग्रहित हुए हैं, लेकिन उनका नाम सूची में शामिल नहीं है, अथवा गलत तरीके से दर्ज हुआ है, वे अपने दावे व आक्षेप 13 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
दावे या आक्षेप रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहु, तहसीलदार ददाहु तथा संगडाह कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जमा करवाए जा सकते हैं या पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि 12 दिसंबर 2025 के बाद प्राप्त दावे या आक्षेप स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए सभी प्रभावित व्यक्ति समय सीमा के भीतर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाएं।