Reliance Jio ने भारत का पहला AI-Driven Enterprise Network लॉन्च किया है, जिसमें 5G-Ready Optical Backbone, Automated Routing, Predictive Traffic Management और Zero-Touch Security जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी का दावा है कि इससे MSME, IT Parks, ई-कॉमर्स कंपनियाँ, अस्पताल, बैंकिंग सेक्टर और मल्टी-सिटी कंपनियों को 10 गुना तेज नेटवर्क परफॉर्मेंस और 40% कम operational cost मिलेगी।
Jio ने यह भी बताया कि यह नेटवर्क कंपनियों के लिए AI-based monitoring, threat-prediction, bandwidth automation और real-time load optimization की सुविधा देगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य 2025 तक 2 लाख से अधिक भारतीय उद्यमों को इस प्लैटफॉर्म से जोड़ना है।
टेलीकॉम विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत में Enterprise-Tech की दिशा बदलने वाली क्रांतिकारी पहल है।