जिला मुख्यालय की रेहड़ी-फहड़ी एवं खोखा यूनियन तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू से भेंट की। इस दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं और मुख्य मांगों से उन्हें अवगत करवाया। यूनियन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सम्मान में प्रस्तावित अभिनंदन समारोह के आयोजन को लेकर भी चर्चा की। इस पर सुनील शर्मा बिट्टू ने आश्वासन दिया कि यूनियनों की समस्याओं एवं मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान एवं अभिनंदन के लिए यूनियनों की ओर से टाउन हॉल में प्रस्तावित समारोह के लिए मुख्यमंत्री से उपयुक्त समय लिया जाएगा, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके। इस अवसर पर राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस नेता राजेश चौधरी, राजेश आनंद सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
