उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं सदस्य सचिव, साडा रिकांगपिओ अमित कल्थाईक ने बताया कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्र में खुले में कचरा फेंकने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। इसी उद्देश्य से रिकांगपिओ के विभिन्न स्थानों पर अब तक 15 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं। आने वाले समय में 7 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि दिन और रात दोनों समय कचरा फेंकने वालों की पहचान की जा सके।
उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 व्यक्तियों पर 5000-5000 रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों से अपील
अमित कल्थाईक ने कहा कि:
कूड़ा खुले में न फेंकें।
घर-घर कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देकर स्वच्छता में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में कूड़ा संग्रह कर्मचारी तीन दिनों तक नहीं पहुंचते, तो इसकी शिकायत SDM कार्यालय या साडा कार्यालय रिकांगपिओ में की जा सकती है।
3500 कूडेदान जल्द वितरित किए जाएंगे
उपमंडलाधिकारी कल्पा ने बताया कि JSW द्वारा उपलब्ध करवाए गए 3500 कूडेदान प्राप्त हो चुके हैं। जल्द ही जिला प्रशासन और साडा कर्मचारी इन्हें घरों में वितरित करेंगे, ताकि गीले और सूखे कचरे के वैज्ञानिक निपटान की व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
अंत में उन्होंने अपील की कि रिकांगपिओ और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाने में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दें।