आरबीआई के ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत डाइट गौना में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

rakesh nandan

27/11/2025

बैंकों के निष्क्रिय खातों में वर्षों से पड़ी धनराशि को पात्र लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आरबीआई द्वारा चलाए जा रहे ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत वीरवार को गौना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

352 करोड़ रुपये से अधिक जनता की राशि आरबीआई के पास जमा

कार्यक्रम में आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि आरबीआई के पास हिमाचल प्रदेश के लोगों की लगभग 352.52 करोड़ रुपये राशि निष्क्रिय खातों के रूप में जमा है। इसी में से हमीरपुर जिला का 21.07 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि आरबीआई पात्र लोगों को यह धनराशि वापस करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इसके लिए विभिन्न बैंक विशेष शिविर आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने पुराने, निष्क्रिय या अनुपयोगी बैंक खातों की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और प्रक्रिया पूरी कर धनराशि प्राप्त करें।

बैंकों ने प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों पर दी विस्तृत जानकारी

कार्यक्रम में आरबीआई के एलडीओ आशीष संगरा, पीएनबी आरसेटी निदेशक अजय कतना और अन्य अधिकारियों ने निष्क्रिय खातों में पड़ी धनराशि को वापस पाने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की सलाह भी दी।

कई विभागों और संस्थानों के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में पीएनबी सर्कल कार्यालय की मुख्य प्रबंधक पारुल उपाध्याय, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अनिल कुमार, पीएनबी गौना करौर की शाखा प्रबंधक इशिता, विधि अधिकारी रेशम सिंह, एलडीएमओ अनिल कुमार, एसबीआई नादौन के प्रबंधक अरुण कांत शर्मा सहित कई बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रधान—अमी चंद, राजीव कुमार, रमना कुमारी, कुशल सिंह—और कई वार्ड सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस जागरुकता कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को निष्क्रिय बैंक खातों की जानकारी देना, पड़ी धनराशि को सही व्यक्ति तक पहुंचाना और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना था।