शिक्षा सुधार को 30 करोड़ की मंजूरी: रोहित ठाकुर

rakesh nandan

31/12/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र को और सुदृढ़ करने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से विद्यालयों व महाविद्यालयों के नए भवनों का निर्माण, पुराने भवनों की मरम्मत, नए स्कूल ग्राउंड, पुराने ग्राउंडों का उन्नयन तथा शैक्षणिक संस्थानों की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य निजी और सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर को एक समान बनाना है। इसी उद्देश्य से शिक्षा नियमों में आवश्यक संशोधन किए गए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने दत्तनगर स्कूल के शत-प्रतिशत बोर्ड परिणाम और टॉप-100 में 29 विद्यार्थियों के चयन पर छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है।

2.24 करोड़ से बन रहा साइंस ब्लॉक

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पाठशाला में 2.24 करोड़ रुपये की लागत से साइंस ब्लॉक का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने अधिकारियों को साइंस ब्लॉक की ऊपरी मंज़िल पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीपर्पज़ ऑडिटोरियम बनाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए, जिसके लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दत्तनगर स्कूल को क्लस्टर पाठशाला बनाकर 11 स्कूलों को इससे जोड़ा गया है, ताकि सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

रामपुर का विकास प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने कहा कि रामपुर क्षेत्र, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की कर्मभूमि रही है, इसलिए इसका विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में 7000 अध्यापकों के पद भरे गए, 2000 अनियमित अध्यापक नियमित किए गए और 133 महाविद्यालयों में से 105 में नियमित प्रधानाचार्य नियुक्त किए गए हैं। स्कूलों में 400 प्रधानाचार्य और कॉलेजों में 400 प्राचार्यों की पदोन्नति प्रक्रिया भी शुरू की गई है।उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम लागू किया गया है तथा छात्रों व शिक्षकों को विदेश भ्रमण का अवसर भी दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने स्कूल को CBSE से संबद्ध करने, तीसरा कृषि व्यावसायिक ट्रेड स्वीकृत करने, 100 डेस्क-टेबल देने और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर 60 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय की स्मारिका ‘अन्वेषणा 2025-26’ का विमोचन किया गया। स्थानीय विधायक नंद लाल ने कहा कि बच्चों के भविष्य में सुधार स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव है।