सिरमौर में उद्यमियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम

rakesh nandan

24/12/2025

सिरमौर जिला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रेजिंग एंड एक्सलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिमाचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (HCCI) में किया गया। यह जानकारी विषय विशेषज्ञ एवं पूर्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र साक्षी सती ने दी।

उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में फार्मा, प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग, इलेक्ट्रिकल, ऑटो कंपोनेंट तथा खाद्य पदार्थ क्षेत्र से जुड़े एमएसएमई उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) के विशेषज्ञ इल्याराजा सावरी मारयादास ने एमएसएमई इकाइयों के आधुनिक संचालन, गुणवत्ता सुधार, उत्पादन दक्षता बढ़ाने तथा लागत मूल्य कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) जैसी डिजिटल तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की।

साक्षी सती ने बताया कि RAMP कार्यक्रम भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उद्यमिता को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास को गति देने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।

इस अवसर पर सतीश गोयल एवं बालमुकुंद अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को एमएसएमई क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।