सिरमौर जिला भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर युवाओं से किए गए चुनावी वादों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा युवाओं से किए गए बड़े-बड़े वादे आज पूरी तरह झूठे साबित हुए हैं, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
राकेश गर्ग ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा तथा पांच वर्षों में पांच लाख युवाओं को नियमित रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन सरकार के लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल में एक भी नियमित रोजगार युवाओं को नहीं दिया जा सका है, जबकि बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हजारों युवा दिन-रात लाइब्रेरी में बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार न तो समय पर परीक्षाएं करवा पा रही है और न ही घोषित परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी हो रहे हैं। इससे युवाओं में गहरा निराशा और आक्रोश है।
भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कि एक ओर सरकार नियमित रोजगार देने के वादे कर रही थी, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोगी मित्र, वन मित्र और पशु मित्र जैसी अस्थायी योजनाओं के तहत मात्र 5 से 7 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की बात की जा रही है, जो युवाओं के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है।
राकेश गर्ग ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग अब सरकार से पूरी तरह तंग आ चुका है और आगामी पंचायती राज चुनावों एवं विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को इसका करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी और सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाएगी।