भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण होने और ध्वजारोहण के महापर्व के उपलक्ष्य में संपूर्ण देशवासियों एवं विश्वभर के सनातन समाज को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और असंख्य ज्ञात-अज्ञात बलिदानों के बाद यह पावन क्षण आया है जब श्रीराम जन्मस्थान पर दिव्य और भव्य मंदिर पूर्ण रूप से संसार के सामने खड़ा है।
“यह सिर्फ मंदिर नहीं, करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और तपस्या का प्रतीक है”
डॉ. बिंदल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर निर्मित यह मंदिर संपूर्ण भारतीय समाज की संयुक्त श्रद्धा, विश्वास और त्याग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अवसर हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है और आने वाली सदियों तक स्मरणीय रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई—“सनातन संस्कृति को गौरव के शिखर पर पहुँचाया”
डॉ. बिंदल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के कलश पर ध्वजा चढ़ाकर पूरे देश को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सौगात दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य भारत की सनातन परंपरा, संस्कृति और अस्मिता को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करता है।
“यह क्षण भारतीय अस्मिता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक”
डॉ. बिंदल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करोड़ों भारतीयों की भावनाओं और संकल्प का परिणाम है। उन्होंने इसे भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण का स्वर्णिम अध्याय बताया।