कांग्रेस सरकार पर बिंदल का हमला: वादे अधूरे, कर्ज बढ़ा

rakesh nandan

10/12/2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मंडी में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नई सरकार बनते ही कर्ज लिया और प्रदेश को आर्थिक संकट की ओर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को खुद समझ नहीं आ रहा कि जश्न किस बात का मनाया जाए, इसलिए “जश्न” का नाम बदलकर “संकल्प” रखा गया, लेकिन नाम बदलने से नाकामियां नहीं बदलतीं।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने 1500 रुपये प्रति माह, 1 लाख नौकरियां, 5 लाख रोजगार, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 100 रुपये लीटर दूध और 700 करोड़ बेरोजगारों के लिए देने समेत कई वादे किए थे, परंतु तीन साल बाद भी इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। बेरोजगार, कर्मचारी, किसान और महिलाएं सभी वर्ग निराश हैं।

बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार ने तीन साल में 40,000 करोड़ का कर्ज लेकर कुल कर्ज को 1 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया है। विकास कार्य रुके हुए हैं, संस्थान बंद किए जा रहे हैं और हजारों पद समाप्त किए जा चुके हैं, जबकि सरकारी कार्यक्रमों पर खर्च बेहिसाब बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “नया संकल्प” कांग्रेस सरकार की तीन साल की विफलताओं को ढंकने का प्रयास है। जनता अब भ्रमित नहीं होगी और अपने वोट से इसका जवाब देगी।