भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मंडी में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नई सरकार बनते ही कर्ज लिया और प्रदेश को आर्थिक संकट की ओर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को खुद समझ नहीं आ रहा कि जश्न किस बात का मनाया जाए, इसलिए “जश्न” का नाम बदलकर “संकल्प” रखा गया, लेकिन नाम बदलने से नाकामियां नहीं बदलतीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने 1500 रुपये प्रति माह, 1 लाख नौकरियां, 5 लाख रोजगार, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 100 रुपये लीटर दूध और 700 करोड़ बेरोजगारों के लिए देने समेत कई वादे किए थे, परंतु तीन साल बाद भी इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। बेरोजगार, कर्मचारी, किसान और महिलाएं सभी वर्ग निराश हैं।
बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार ने तीन साल में 40,000 करोड़ का कर्ज लेकर कुल कर्ज को 1 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया है। विकास कार्य रुके हुए हैं, संस्थान बंद किए जा रहे हैं और हजारों पद समाप्त किए जा चुके हैं, जबकि सरकारी कार्यक्रमों पर खर्च बेहिसाब बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “नया संकल्प” कांग्रेस सरकार की तीन साल की विफलताओं को ढंकने का प्रयास है। जनता अब भ्रमित नहीं होगी और अपने वोट से इसका जवाब देगी।