
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में मात्र तीन वर्षों में हिमाचल प्रदेश को बदहाली के ऐसे दौर में धकेल दिया गया है, जहां से वापसी कठिन होती दिख रही है। उन्होंने कहा कि विकास पूरी तरह ठप है, जबकि कर्ज, टैक्स और महंगाई का बोझ जनता पर थोपा जा रहा है। डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तीन साल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। कर्ज सीमा समाप्त होने के बावजूद उसे बढ़वाकर दोबारा कर्ज लेना सरकार की आर्थिक विफलता को दर्शाता है। इसके बावजूद न नए विकास कार्य हो रहे हैं और न ही अधूरे कार्य पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी किराए कई गुना बढ़ा दिए गए हैं, सैकड़ों बस रूट बंद हो चुके हैं और अब लगभग 500 और रूट बंद करने की तैयारी है। महिलाओं की यात्रा राहत समाप्त होने से ग्रामीण और गरीब वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि बिजली, पानी, सीमेंट और रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ोतरी की गई है। 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा छलावा साबित हुआ और बिजली दरों में 46 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी गई। जिन घरों में पहले शून्य बिल आता था, आज वहां हजारों रुपये के बिल थमाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी योजनाएं लगभग बंद कर दी गई हैं। अस्पतालों में दवाइयों की कमी है, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नहीं मिल रहा और मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। यह पूर्ण व्यवस्था पतन का प्रमाण है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हिमाचल को सड़कों, पेयजल, फोरलेन, टनल, रेलवे, आवास, मुफ्त राशन और आपदा राहत के रूप में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी है। हाल ही में जारी 601 करोड़ रुपये की राहत राशि के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया और मांग की कि यह राशि तुरंत ज़मीन पर पहुंचे।
नाचन मंडल में संगठनात्मक बैठक
डॉ. राजीव बिंदल ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के नाचन मंडल में आयोजित बैठक में संगठन विस्तार और मजबूती पर जोर दिया। बैठक में विधायक विनोद कुमार सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने 601 करोड़ आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
मन की बात कार्यक्रम सुना
इसके उपरांत सुंदरनगर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना गया। डॉ. बिंदल ने कहा कि मन की बात केवल रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश को जोड़ने वाला संवाद मंच है, जो आत्मगौरव और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करता है।