राजेश धर्माणी ने घुमारवीं में सुनी जन समस्याएं, सड़क मरम्मत और राहत पैकेज की घोषणा

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

सड़क मरम्मत के निर्देश

राजेश धर्माणी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को हमीरपुर-घुमारवीं मुख्य सड़क की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गड्ढों के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है, इसलिए सड़क की रिपेयर कार्य तत्काल शुरू हो। यदि एनएचएआई मरम्मत करने में असमर्थ है तो बजट लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवाया जाए।

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों और सुविधाओं का रखरखाव

मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को बारिश से खराब हुई संपर्क सड़कों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। जलशक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति और बिजली बोर्ड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।

आपदा प्रभावितों के लिए बढ़ा राहत पैकेज

राजेश धर्माणी ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राहत राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

  • पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान: ₹1.30 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख

  • आंशिक क्षतिग्रस्त मकान: ₹12,500 से बढ़ाकर ₹1 लाख

  • क्षतिग्रस्त दुकान/ढाबा: ₹10,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख

  • क्षतिग्रस्त गौशाला: ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000

  • बड़े दुधारू पशु: ₹37,500 से बढ़ाकर ₹55,000 प्रति पशु

  • बकरी/सूअर/भेड़/मेमना: ₹4,000 से बढ़ाकर ₹9,000 प्रति पशु

  • कृषि भूमि नुकसान: ₹3,900 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रति बीघा

  • फसल नुकसान: ₹500 से बढ़ाकर ₹3,000 प्रति बीघा

शीघ्र नुकसान आकलन के निर्देश

मंत्री ने अधिकारियों को घुमारवीं क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का जल्द आकलन करने और प्रभावितों को राहत मैनुअल के तहत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment