नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जनता सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता और समयबद्धता के साथ लागू करें। मंत्री धर्माणी आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दकड़ी में लगभग ₹1.14 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
दकड़ी पंचायत भवन बनेगा जन सुविधा केंद्र
राजेश धर्माणी ने कहा कि दकड़ी पंचायत में बनने वाला नया पंचायत भवन भविष्य में जन सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहाँ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, सेवाओं का लाभ और जनसुविधाओं तक एकीकृत पहुँच एक ही छत के नीचे सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह भवन निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा।
⚖️ राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे पर बल
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को त्वरित राजस्व समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि राजस्व अदालतों के विशेष अभियान के तहत मात्र 15 दिनों में 98,000 इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया है, जो प्रदेश में प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है।
आपदा प्रभावितों की राहत राशि में बड़ी वृद्धि
राजेश धर्माणी ने बताया कि आपदा में मकान खोने वाले परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता ₹1.30 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख कर दी गई है। इसके अतिरिक्त आंशिक क्षति वाले मकानों के लिए राहत राशि ₹1 लाख निर्धारित की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि हर पात्र प्रभावित परिवार तक यह सहायता अनिवार्य रूप से पहुँचे।
विकास कार्यों की श्रृंखला – सड़कों से लेकर सामुदायिक भवन तक
मंत्री ने कहा कि दकड़ी पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया— चुवाड़ी–दाड़ा संपर्क सड़क के लिए ₹10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। नांगलू बस्ती संपर्क सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गलयाना संपर्क सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। कुलारू–चुवाड़ी संपर्क सड़क के निर्माण हेतु भी ₹10 लाख के टेंडर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त— बल्ही में ₹25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण प्रगति पर है। उप-स्वास्थ्य केंद्र और पशु स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि संबंधित विभागों को हस्तांतरित की जा चुकी है।
हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट से जुड़ने का आह्वान
राजेश धर्माणी ने ग्रामीणों से हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट से जुड़ने की अपील की ताकि किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सशक्त किया जा सके।
️ जनता के प्रति जवाबदेही ही असली प्रशासन
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों और मांगों का त्वरित समाधान करें और “जनता को सर्वोच्च प्राथमिकता” के सिद्धांत पर कार्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अवसर पर— कांग्रेस नेत्री प्रोमिला देवी, एसडीएम गौरव चौधरी, बीडीओ अभिषेक शर्मा, पंचायत प्रधान मस्त राम राणा, उपप्रधान पवन जमवाल, पंचायत सदस्य श्याम लाल, तथा अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
 
					