नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चिट्टा नशे के खिलाफ संपूर्ण उन्मूलन अभियान को मिशन मोड में चला रही है।
कंदरौर में डेरीका फार्म द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 नवंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से इस राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की है। आने वाले समय में यह अभियान बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।
पीआईटी–एनडीपीएस एक्ट में संशोधन—कड़े कदम, सख्त कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पीआईटी–एनडीपीएस एक्ट में संशोधन कर दिया है, जिसके तहत—
चिट्टा तस्करी में पकड़े गए व्यक्ति को बिना अदालत की अनुमति के 3 माह तक हिरासत में रखा जा सकेगा।
चिट्टा कारोबार में शामिल 60 से अधिक सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू, जिनमें 15 पुलिसकर्मी भी शामिल।
उन्होंने कहा कि सरकार नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
युवाओं से संकल्प लेने का आह्वान
धर्माणी ने कहा कि विदेशी ताकतें भारत की युवा शक्ति को नशे में धकेलने का प्रयास कर रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया—
“संकल्प लें—न खुद नशा करेंगे, न दूसरों को करने देंगे।”
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चिट्टा की लत में पाया जाए तो 112 नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
मैराथन से नशा उन्मूलन का संदेश
कंदरौर में डेरीका फार्म द्वारा आयोजित लुहणू मैदान से कंदरौर तक की मैराथन की उन्होंने सराहना की।
मैराथन में करीब 250 युवाओं ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग: गौरव, नगेंद्र पाल, अनमोल कुमार
महिला वर्ग: सविता वालिया, तनीक्षा ब्राल, रिद्धिमा ठाकुर
इन्हें क्रमशः 3100, 2100 और 1100 रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
उपायुक्त राहुल कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डेरीका फार्म के दुग्ध उत्पाद लॉन्च
राजेश धर्माणी ने डेरीका फार्म के दूध, दही, पनीर सहित अन्य दुग्ध उत्पादों का लॉन्च भी किया।
उन्होंने कहा कि छोटे स्तर पर स्थापित उद्यम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करते हैं और किसानों की आय बढ़ाते हैं।
उन्होंने बताया कि—
गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य: 51 रुपये/लीटर
भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य: 61 रुपये/लीटर
प्राकृतिक खेती उत्पाद MSP:
मक्का 40 रुपये,
गेहूं 60 रुपये,
हल्दी 90 रुपये प्रति किलोग्राम
कार्यक्रम में गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एसडीएम राजदीप सिंह, एएसपी शिव चौधरी, डेरीका फार्म की निदेशक सीरत तूर और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।