13–15 जनवरी तक बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे मंत्री राजेश धर्माणी

rakesh nandan

12/01/2026

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 13 से 15 जनवरी तक जिला बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री राजेश धर्माणी 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च विद्यालय चुवाड़ी के नवनिर्मित मुख्य गेट एवं बाउंड्री वॉल का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1:30 बजे सामुदायिक केंद्र चुवाड़ी का भी लोकार्पण किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि 14 जनवरी को मंत्री राजेश धर्माणी घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थानीय विकास कार्यों का जायजा लेंगे। वहीं 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत कोट में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही समाधान के निर्देश देंगे। मंत्री के इस प्रवास के दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने तथा जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे की उम्मीद जताई जा रही है।