मंत्री राजेश धर्माणी 16 से 18 जनवरी तक बिलासपुर प्रवास पर

rakesh nandan

15/01/2026

हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 16 से 18 जनवरी तक बिलासपुर जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री राजेश धर्माणी 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे लंजता गांव, घुमारवीं में संपर्क सड़क का भूमि पूजन करेंगे। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।

इसके उपरांत 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे मंत्री मुंडखर गांव, ग्राम पंचायत पपलाह में तथा 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत अमरपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे।

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री के इस प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।