डा. राजीव बिन्दल का बयान: कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति और चुनाव आयोग पर आरोप

भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक राजनीति और चुनाव आयोग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार नकारा जा रही है, जो एक बड़ी कुंठा का शिकार हो चुकी है।
डा. बिन्दल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी वह पार्टी थी जो 400 से ज्यादा सीटें लेकर लगातार 60 साल तक सत्ता में रही, लेकिन आज वही पार्टी जनता द्वारा नकारा जा रही है।”

राहुल गांधी पर हमलावर
डा. बिन्दल ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके लिए चुनाव आयोग तब निष्पक्ष होता है जब वह कांग्रेस के पक्ष में काम करता है, लेकिन जब किसी और पार्टी को समर्थन मिलता है तो वही चुनाव आयोग “निकम्मा” हो जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह फितरत बन चुकी है कि वे चुनाव आयोग और संविधानिक संस्थाओं को गाली देते हैं, जो देश की संस्थाओं का अपमान है।

नरेन्द्र मोदी पर अपशब्दों का प्रयोग
डा. बिन्दल ने नरेन्द्र मोदी की आलोचना पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके समर्थक प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक विश्वविख्यात नेता हैं, और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोप
डा. बिन्दल ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का भी विरोध किया। उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस की सरकार बनती है तो चुनाव आयोग निष्पक्ष होता है, लेकिन जब चुनाव के परिणाम कांग्रेस के खिलाफ आते हैं तो चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाते हैं।”

घुसपैठियों के वोट देने पर चिंता
डा. बिन्दल ने घुसपैठियों को वोट देने के अधिकार पर चिंता जताते हुए कहा, “यह देश के खिलाफ है। घुसपैठियों का उपयोग कर नैरेटिव बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे भारत की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।”

बिहार में कांग्रेस की स्थिति
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी बिहार में झूठे नैरेटिव बनाने का प्रयास कर रही है। उनकी खीज को मिटाने का यह प्रयास विफल रहेगा और कांग्रेस बिहार में फिर से हारने वाली है।”