पोषण माह अभियान 2025 का समापन एवं समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छोटा शिमला के सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।
एक पेड़ मां के नाम, एक बूटा बेटी के नाम अभियान
मुख्य अतिथि ने पोषाहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया और “एक पेड़ मां के नाम, एक बूटा बेटी के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और पोषण दोनों पर समान ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा इंसान को सशक्त नागरिक बनाती है और यह राष्ट्र निर्माण का आधार है।
पोषण माह अभियान बना जन आंदोलन
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पोषण माह अभियान को जिला भर में प्रभावी ढंग से घर-घर तक पहुंचाया गया है। इस अभियान के तहत लगभग 25 हजार गतिविधियां आयोजित की गईं। “पोषण सिर्फ एक योजना नहीं, यह एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। यह एक आंदोलन है, जो समाज के हर वर्ग को स्वस्थ जीवन की दिशा देता है।” उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण कार्यों में जिला का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है और समाज को इस दिशा में और जागरूक होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियाँ और सम्मान
मैत्री संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोद भराई की रस्म, अन्नप्राशन और विद्यारंभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आंगनवाड़ी बच्चों ने पोषण माह पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर खूब तालियां बटोरीं।
संस्था द्वारा बच्चों को खिलौने और 160 ट्रैक सूट वितरित किए गए। कार्यक्रम में वार्षिक पोषण कैलेंडर का भी शुभारंभ किया गया।
पोषण माह अभियान 2025 – पोषण को संस्कृति बनाने का संकल्प
जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने बताया कि पोषण माह अभियान-2025 को 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाया गया। यह अभियान भारत सरकार के “पोषण 2.0 मिशन” के तहत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य जन-जागरूकता और स्वस्थ भारत का निर्माण है। अभियान के दौरान आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ— मोटापा नियंत्रण – कम नमक, चीनी और तेल के उपयोग को प्रोत्साहन। “पोषण भी, पढ़ाई भी” – आंगनवाड़ियों में कहानी, कठपुतली शो और गतिविधि आधारित शिक्षण। शिशु एवं बाल आहार – शिशु पोषण के उचित अभ्यासों को बढ़ावा देना। पुरुष सहभागिता (Men-streaming) – पुरुषों को पोषण अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना। स्थानीय उत्पादों का प्रचार और एक पेड़ मां के नाम अभियान को सशक्त बनाना। अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, रेडियो जिंगल्स, सोशल मीडिया (#PoshanMaah2025) और सामुदायिक रेडियो के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता फैलाई गई।
सम्मानित हुए विभिन्न प्रतिभाशाली विद्यार्थी
पोषण माह समारोह के दौरान जिला के विभिन्न खंडों से प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया—ठियोग: आदित्य चंदेल (फ्लाइंग ऑफिसर), पल्लवी ठाकुर (राष्ट्रीय खो-खो द्वितीय स्थान) रोहड़ू: दिविषा शर्मा (राष्ट्रीय क्रिकेट), नव्या महंत (कोर्फबॉल खिलाड़ी) चौपाल: कृतिका (नेशनल रेड एग्जीक्यूटिव), पारुल (राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल तृतीय स्थान) छोहारा: इनायत राठौर (राष्ट्रीय शूटिंग), हिपशिता (आइस स्केटिंग स्वर्ण पदक) ननखड़ी: संजना (100 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक), वंशिता भगत (कुश्ती स्वर्ण व रजत पदक) रामपुर: वंदना (बॉक्सिंग स्वर्ण पदक), कशिश केस्टा (जमा दो गोल्ड मेडल) बसंतपुर: प्रीति (आईटीआई प्रथम स्थान), कृतिका (जापान प्रोग्राम चयन) मशोबरा: मुस्कान (राज्य स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो), धन्य लक्ष्मी (बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैच), पवनये कुठियाला (आईस स्केटिंग द्वितीय स्थान), कनिष्ठा गोयल (सम्मानित प्रतिभा)
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संतोष शर्मा, किरण ममता गोयल, रुचि, दिव्यांशी, तथा कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।
 
					